Kriti Shekhawat of Jhunjhunu Bagad became RAJS Kriti has secured 80th rank chieved success in the second attempt
झुंझुनूं:- झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे की निवासी कृति शेखावत का आरजेएस में चयन हुआ है. कृति ने दूसरे प्रयास में 80वीं रैंक हासिल की है. उनके चयन पर घर में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया. उन्होंने निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से बीए ऑनर्स एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है. कृति शेखावत ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर नियमित पढ़ाई करने की बदौलत सफलता मिली. परिजनों ने उनका हमेशा सपोर्ट किया. इसके बदले यह मुकाम हासिल हुआ.
हर दिन इतने घंटे करती थी पढ़ाईकृति ने कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें, इससे सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेटियों को अभी भी बोझ समझते हैं. इस धारणा को छोड़ना होगा. आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं. उन्हें केवल एक मौका मिलना चाहिए. मेरे परिजनों ने हमेशा सपोर्ट किया और इसी वजह से यह सफलता मिली है. कॉलेज में पढ़ाई करते हुए ये लक्ष्य तय कर लिया था कि उसे जज ही बनना है. मैं हर दिन सात से आठ घंटे पढ़ाई किया करती थी. हर दिन का लक्ष्य निश्चित था और उसी के अनुरूप तैयारी की. जब भी कभी डिमोटिवेट होती थी, तो घर पर मम्मी-पापा से बात कर लेती, तो वो मुझे सपोर्ट करते. उन्हीं की सपोर्ट और आशीर्वाद से ये मुकाम हासिल कर पाई हूं. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि लक्ष्य तय कर तैयारी करने से सफलता अवश्य मिलती है.
ये भी पढ़ें:- आस्था और चमत्कार की जीती-जागती मिसाल! 6 साल से बेड़ियों में कैद थी ये लड़की, अचानक कह दी ये बात
पिता ने कही ये बातकृति के पिता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अजीत सिंह शेखावत ने Local 18 को बताया कि मैंने कभी भी बेटे-बेटियों में अंतर नहीं समझा. बेटी को उसकी इच्छा के अनुसार पढ़ाई के अवसर दिए. कृति ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अजीत सिंह, माता डॉ. मंजू कंवर समेत अपने परिजनों को दिया. बेटी की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बेटी को बेटे के ही बराबर पढ़ाया, जो इच्छा बेटी की रही, उसी के अनुरूप काम करने दिया. उसी की बदौलत आज बेटी ने सबका नाम रोशन किया है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 18:01 IST