ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए आगे आए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, बोले-सरकार से इस मुद्दे पर करेंगे बात

Last Updated:March 07, 2025, 17:05 IST
Barmer News: राजस्थान के हर बाशिंदे के लिए चाहे सोनार हो,मेहरानगढ़ हो,नाहर गढ़ हो या फिर जूनागढ़. हर किला हर दुर्ग सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है. जयगढ़,उदयपुर सिटी पैलेस की तरह हर ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना हर रा…और पढ़ेंX
शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए
राज्य भर में ऐतिहासिक धरोहरों को बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. लेकिन जो जगह स्वर्णिम इतिहास के बाद जर्जर हो चुकी है. उन्हें कल के लिए बचाने के लिए खास कार्य योजना को धरातल पर उतारा जाएगा. यह कहना है लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का. मेवाड़ घराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ख्यातिप्राप्त गायक छोटूसिंह रावणा के घर पहुँच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है.
उन्होंने शोक सभा के बाद ऐतिहासिक कोटड़ा दुर्ग की तलहटी में बने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके लिए वह पूजा सामग्री हेलीकॉप्टर से उदयपुर से साथ लेकर आए थे. उन्होंने लोकल 18 से खासबातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन और लोक संस्कृति मंत्रालय की कमान दियाकुमारी के हाथ में है. उन्हें उनके नेतृत्व पर पूरा यकीन है. अगले सप्ताह वह जयपुर जाएंगे जहाँ पर्यटन मंत्री से बैठक में वह राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने की बात करेंगे.
ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना हर राजस्थानी का फर्जउन्होंने कहा कि राजस्थान के हर बाशिंदे के लिए चाहे सोनार हो,मेहरानगढ़ हो,नाहर गढ़ हो या फिर जूनागढ़. हर किला हर दुर्ग सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है. जयगढ़,उदयपुर सिटी पैलेस की तरह हर ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना हर राजस्थानी का फर्ज है. सरकार को उनका संबल मिलेगा.इससे पहले लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ हेलीकॉप्टर से बाड़मेर के कोटड़ा गांव पहुँचे. जहाँ पर उन्होंने भजन गायक छोटूसिंह रावणा के पिता के देहांत पर रखी शोकसभा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और ऐतिहासिक कोटड़ा किले की तलहटी में बसे शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 17:05 IST
homerajasthan
ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए आगे आए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़