leo box office collection friday day 16 vijay thalapathy movie earn gr | Leo Box Office: ‘लियो’ ने शुक्रवार को मचाया तहलका,16वें दिन बॉक्स ऑफिस की लगाई लंका

मुंबईPublished: Nov 04, 2023 08:07:43 am
Leo Box Office Collection Day 16: ‘लियो’ ने तीसरे शुक्रवार को भी कमाल का प्रदर्शन किया है, फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है।
शुक्रवार को लियो ने 16वें दिन धांसू कलेक्शन किया है
Box Office Collection: विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) ने अपने रिलीज के 16वें दिन यानी शुक्रवार को प्रचंड कलेक्शन किया है, फिल्म का थिएटर पर क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। हर दिन फिल्म बुलेट के जैसे कमाई कर रही है और बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है, लियो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लियो की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत होती जा रही है। फिल्म का 15 दिन का कलेक्शन 317.56 करोड़ हो गया है अब Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार जो लियो के बॉक्स ऑफिस के शुक्रवार 16वें दिन के आंकड़े बताए वे बेहद लाजवाब है।