Entertainment
Leo box office collection friday day 23 thalapathy vijay film earns la | Leo Box Office: ‘लियो’ ने शुक्रवार को की लाखों में कमाई, जानें 23वें दिन के ताजा कलेक्शन की डिटेल्स
मुंबईPublished: Nov 11, 2023 11:56:41 am
Leo Box Office Collection Day 23: विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ की 23वें की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए बीते शुक्रवार को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।
‘लियो’ का डाउनफॉल शुरू
Leo Box Office Collection Day 23: 19 अक्टूबर को विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘लियो’ का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने किया है। फिल्म अपनी शुरुआती दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं महज 6 दिनों में ‘लियो’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी।