Entertainment
Leo box office collection sunday day 11 vijay thalapathy movie earn bu | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ ने संडे को मचाया गदर, 11वें दिन कलेक्शन ने किया धमाका

मुंबईPublished: Oct 29, 2023 02:59:05 pm
Leo Box Office Collection Day 11: संडे को विजय थलापति की फिल्म ‘लियो’ ने खिड़की तोड़ कलेक्शन किया है।
लियो ने रिलीज के 11वें दिन संडे को किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार
Box Office Collection: ‘लियो‘ (Leo) की बॉक्स ऑफिस कमाई संडे को भी शानदार रही है, लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी उसके बाद से ही लियो ने दुनियाभर में अपना नाम कर दिया। ओपनिंग से लेकर 11वें दिन तक लियो का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है लियो ने अपने 11वें दिन फिर इतिहास रच दिया है और संडे को 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं इससे पता चला है कि विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की लियो ने रिलीज के 11वें दिन संडे को घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों में किंग साबित हुई है।