leo box office collection tuesday day 13 vijay thalapathy movie | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ की आंधी मंगलवार को हुई शांत, 13वें दिन कलेक्शन हुआ फेल

मुंबईPublished: Nov 01, 2023 09:28:00 am
Leo Box Office Collection Day 13: ‘लियो’ की कमाई पर इस हफ्ते गहरा असर हुआ है, लियो का कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है।
लियो की रफ्तार 13वें दिन मंगलवार को कम हो गई है
Leo Box Office Collection: ‘लियो’ (Leo) के लिए मंगलवार भी भारी रहा फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं ऐसे में लियो बॉक्स ऑफिस पर जितनी तेजी से ऊपर उठी थी, उतनी तेजी से उसका कलेक्शन नीचे आ गया है। अब विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की फिल्म का क्रेज कम हो रहा है, ऐसे में फिल्म जो अपने ओपनिंग पर धमाल मचाए हुए थी उसकी कमाई में भारी गिरावट आ रही है हर दिन कलेक्शन कम होता जा रहा है अब वीकेंड पर फिल्म से अच्छी कमाई करने की उम्मीद है, Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार मंगलवार के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, ऐसे में रिलीज के 13वें दिन लियो की कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है।