leo box office collection tuesday day 6 vijay thalapathy movie earn ts | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ ने मंगलवार को काटा बवाल, 6वें दिन प्रचंड हुआ कलेक्शन

मुंबईPublished: Oct 24, 2023 07:27:33 pm
Leo Box Office Collection Day 6: ‘लियो’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, फिल्म हर दिन प्रबल कमाई कर रही है।
लियो ने मंगलवार 6वें दिन तीव्र कलेक्शन किया है
Box Office Collection: लियो (Leo) 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन हो चुके हैं विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की फिल्म ने एक हफ्ते पहले ही 200 करोड़ का विशाल कलेक्शन कर लिया है और मंगलवार को भी फिल्म का बज बना हुआ है हर दिन लियो एक से एक शानदार कमाई कर रही है फिल्म का जितना बजट नहीं है उससे तेजी से यह बॉक्स ऑफिस पर आंधी ले आई है जिसमें सभी फिल्में जो इन दिनों रिलीज हुई थी सबको हवा में उड़ा दिया है वीकेंड पर तो फिल्म ने खूब फायदा उठाया ही साथ में रामनवमी और दशहरे का भी फिल्म ने अच्छे से लुफ्त उठाया है जो मंगलवार यानी छठे दिन के आंकड़ों से दिख रहा है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार लियो के पहले मंगलवार के आंकड़ें जारी कर दिए हैं फिल्म 250 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने से इंच भर दूर है।