leo box office collection wednesday day 14 vijay thalapathy movie earn | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का बुधवार को आया सैलाब, 14वें दिन तूफान बनी कमाई
मुंबईPublished: Nov 02, 2023 08:05:10 am
Leo Box Office Collection Day 14: ‘लियो’ ने बुधवार को भी अपना करिश्मा बरकरार रखा है, फिल्म ने लगातार 14वें दिन खिड़की तोड़ कमाई की है।
‘लियो’ ने बुधवार 14वें दिन किया शानदार कलेक्शन
Box Office Collection: साउथ सुपरस्टारी की फिल्म लियो (Leo) को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म हर दिन कमाल करती जा रही है फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब वीकडेज में भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है वीकेंड आने वाला है और लियो से कलेक्शन में इतिहास रचने की उम्मीद की जा रही है, जहां फिल्म ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तेजस (Tejas) को पीछे छोड़ दिया है वहीं, बॉक्स ऑफिस पर लियो ने अपनी धाक जमाई हुई है, Sacnilk ने बुधवार के ट्रेड के मुताबिक आंकड़ें जारी कर दिए हैं, लियो ने 1 नवंबर को भी छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है।