leo box office vijay thalapathy movie collection monday day 12 earn pe | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ मंडे को हुई धड़ाम, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर टूटा घमंड

मुंबईPublished: Oct 30, 2023 01:27:58 pm
Leo Box Office Collection Day 12: ‘लियो’ ने जहां वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया था वहीं मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है।
‘लियो’ ने मंडे 12वें दिन किया खराब कलेक्शन
Box Office Collection: लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की लियो को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म का कलेक्शन नीचे गिरता जा रहा है विजय थलापति (Vijay Thalapathy) ने लियो में अहम भूमिका निभाई है वहीं फिल्म में विलेन संजय दत्त बने हैं अब फिल्म की कमाई हर दिन गिरती जा रही है फिल्म ने वीकेंड को 300 करोड़ का आंकड़ा जरुर पार किया है, पर जैसे लियो पहले कलेक्शन कर रही थी उससे आधी हो गई है फिल्म की कमाई। मंडे यानी 30 अक्टूबर वीकडेज पर जवान ने बेहद खराब कमाई की है माना जा रहा है कि फिल्म का क्रेज अब दर्शकों में कम हो रहा है दीवाली पर जैसी ही ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी वैसे ही लियो (Leo) बॉक्स ऑफिस से उतर जाएगी। वहीं, Sacnilk ने मंडे के अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी किए है ऐसे में लियो का 12वें दिन का कलेक्शन लुढ़क गया है।