leo vijay thalapathy film box office collection friday day 9 movie ear | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का शुक्रवार को जलवा कायम, 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग

मुंबईPublished: Oct 27, 2023 08:25:49 pm
Leo Box Office Collection Day 9: शुक्रवार को ‘लियो’ ने अपना कमाल का प्रदर्शन दिया है फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रचंड कलेक्शन किया है।
लियो ने शुक्रवार 9वें दिन शानदार कमाई की है
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लियो (Leo) को रिलीज हुए पूरे 9 दिन हो चुके है ऐसे में फिल्म ने थिएटर्स में गदर काटा हुआ है हर दिन फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की फिल्म उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है लियो हर वीकेंड और वीकडेज दोनों में अच्छी कमाई कर रही है ये साउथ की फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है, चाहे वह ‘गणपत’ हो या कंगना की ‘तेजस’ हर फिल्म अपनी ओपनिंग में ही फ्लॉप साबित हो रही है लियो ने जहां, गुरुवार को भी अच्छा कलेक्शन किया था शुक्रवार को भी फिल्म दबदबा कायम है sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार दूसरे शुक्रवार के आंकड़े जारी किए हैं तो जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन कैसा कलेक्शन किया…