Rajasthan
60 साल की उम्र में पति-पत्नी के बीत तलाक की नौबत, लोक अदालत ने सुनाया ये फैसला

पारिवारिक न्यायालय के जस्टिस वरुण तलवार की बेंच 2 में परिवादियों ने चल रहे केस को वापस लिया. राजीनामे योग्य 76 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया. एक मामले के तहत फैमिली कोर्ट नंबर दो में मई महीने में एक बुजुर्ग दंपती ने मिचुअल तलाक का केस फाइल किया था, जिसमें दंपत्ति की उम्र की बात करें, तो वह 60 से ज्यादा है.