Lok Sabha Chunav Voting: छठें चरण में 58 सीटों पर वोटिंग आज, कन्हैया-मनोज तिवारी के साथ इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर – lok sabha election 2024 6th phase voting uttar pradesh bihar jharkhand delhi haryana jammu kashmir odisha west bengal chunav
Lok Sabha Chunav Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए शनिवार यानी आज मतदान होगा. राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर होगा. इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा.
छठे चरण में कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह मैदान में हैं. तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर और जगदंबिका पाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं मनोज तिवारकी के सामने कन्हैया कुमार मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.
अधिक पढ़ें …