Lok Sabha elections 2024 : राजस्थान के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट… इन चेहरों लगाया दांव, RLP के लिए छोड़ी नागौर सीट | Lok Sabha elections 2024 : Congress third candidate list for Rajasthan, Nagaur seat left for RLP

कांग्रेस ने अब तक 19 सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति साफ कर दी है जिनमें से दो सीटें सीकर और नागौर गठबंधन के लिए छोड़ी गई है। वहीं, अभी जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है, उनमें अजमेर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, दौसा, भीलवाड़ा, कोटा और राजसमंद सीट है।
जयपुर ग्रामीण में युवा चेहरे पर दांव
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने युवा चेहरे के तौर पर अनिल चोपड़ा पर दांव खेला है। चोपड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि इस सीट पर विधायक मनीष यादव और विद्याधर चौधरी का भी नाम चर्चा में था लेकिन पार्टी ने चोपड़ा के नाम पर मुहर लगाई।
नागौर में अपनों का विरोध दरकिनार
नागौर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंच फंसा हुआ था। कांग्रेस का ही एक घड़ा खुलकर इस गठबंधन के विरोध में था इसके चलते इस मामले को पहले लंबित छोड़ दिया गया था लेकिन बाद में उच्च स्तर पर फिर से बातचीत का दौर चला और अपनों के विरोध के बावजूद भी पार्टी ने यहां पर रालोपा के साथ गठबंधन कर सीट उसके लिए छोड़ दी। बेनीवाल पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन कर नागौर से चुनाव जीतकर सांसद बने थे।