Lover mohsin jumped from 5th floor of building on arrival of girlfriend husband in jaipur died know full love story rjsr

जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका (Girlfriend) के पति को देखकर प्रेमी ने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छंलाग लगा दी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं प्रेमिका का पति घटना के बाद फरार हो गया. बताया जा रहा है कि विवाहिता के एक बेटी भी है. वह प्रेमी के साथ ही रह रही थी मामला जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके का है. यहां रिया अपार्टमेंट में आजम ऊर्फ मोहसिन नाम का शख्स अपनी प्रेमिका के साथ रहता था. मोहसिन कुछ समय पहले उत्तराखंड से एक विवाहिता को भगाकर जयपुर लाया था. उसके बाद वह प्रतापनगर के रिया अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहा था. इस बीच विवाहिता के पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोहसिन के जयपुर में रहने की खबर लग गई.
विवाहिता का पति खोजबीन करते हुये रिया अपार्टमेंट तक पहुंच गया. वहां वह अपार्टमेंट के गार्ड से पूछकर पांचवी मंजिल स्थित फ्लैट तक पहुंच गया. पुलिस के अनुसार प्रेमिका के पति ने जब फ्लैट की डोर बेल बजाई तो प्रेमी मोहसिन को उसके आने की भनक लग गई. मोहसिन ने आनन-फानन में अपने फ्लैट के पीछे की बालकनी से छलांग लगा दी.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
इसके बाद विवाहित प्रेमिका अपने प्रेमी मोहसिन को अस्पताल लेकर गई. वहां 14 दिसंबर की रात को प्रेमी मोहसीन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रेमी मोहसीन के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही पति भी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
इलाज के दौरान मोहसिन की मौत होने के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उसके बाद मृतक मोहसीन के शव का पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात कारणों से मौत का हवाला दिया है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Crime News