Rajasthan
Madhya Pradesh government reached Delhi to stop the water of Rajasthan | राजस्थान का पानी रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार पहुंची दिल्ली
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 09:41:20 pm
ERCP Project : राजस्थान सरकार ने 13 हजार करोड़ की तैयार की डीपीआर
राजस्थान का पानी रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार पहुंची दिल्ली
जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का काम रुकवाने के लिए भले ही मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची हो, लेकिन राजस्थान सरकार 15500 करोड़ रुपए बजट घोषित कर चुकी है। इसमें से मौके पर 2500 करोड़ रुपए काम चल रहे हैं, जिसमें नवनेरा बैराज और ईसरदा बांध शामिल है। कोटा में नवनेरा बैराज का काम 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है, जबकि ईसरदा बांध पर 400 करोड़ से ज्यादा का निर्माण किया गया है।