महाकुंभ 2025 : भजनलाल सरकार चार्टर प्लेन से जाएगी प्रयागराज, सभी मंत्री और विधायक लगाएंगे संगम में ‘डुबकी’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 16:11 IST
Jaipur news : भजनलाल मंत्रिमंडल और राजस्थान बीजेपी के सभी विधायक कल महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाएंगे. जयपुर से मंत्रियों और विधायकों समेत 170 गणमान्य लोगों को चार्टर प्लेन से प्रयागराज ले जाया जाएगा. चार्टर …और पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा और उनका मंत्रिमंडल 8 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रयागराज जाएगा.
रोशन शर्मा.
जयपुर. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए हर कोई आतुर हो रहा है तो फिर मंत्री और संतरी क्यों इससे वंचित रहे. सूबे की भजनलाल सरकार भी महाकुंभ में डुबकी लगाएगी. भजनलाल मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और विधायक 8 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे और वहां संगम में डुबकी लगाएंगे. मंत्रियों और विधायकों को प्रयागराज ले जाने और लाने के लिए स्पेशल चार्टर प्लेन की व्यवस्था की जा रही है.
अब तक के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भजनलाल शर्मा खुद और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा पार्टी के सभी विधायक प्रयागराज जाएंगे. मंत्रियों और विधायकों सहित करीब 170 गणमान्य लोग जयपुर से प्रयागराज पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि सभी को चार्टर प्लेन से प्रयागराज ले जाया जाएगा और फिर उसी से वापस लाया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सभी मंत्री और विधायक 8 फरवरी को सुबह 11 जयपुर से उड़ान भरेंगे और शाम को 6 बजे वापस लौटेंगे.
सीएम भजनलाल शर्मा पहले भी जा चुके हैं महाकुंभसीएम भजनलाल इससे पहले कुंभ जाकर संगम में स्नान कर चुके हैं. सीएम 19 जनवरी को महाकुंभ गए थे और उन्होंने वहां संगम में स्नान किया था. उसके बाद मंत्रियों और विधायकों ने भी महाकुंभ जाने की इच्छा जताई थी. इस पर पूरे मंत्रिमंडल और विधायकों को महाकुंभ ले जाने कार्यक्रम बना था. सीएम भजनलाल शर्मा सरकार के कुंभ जाने के फैसले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तंज कस चुके हैं.
जयपुर समेत कई जिलों से चल रही है प्रयागराज के लिए सीधी बसेंराजस्थान की भजनलाल सरकार ने आमजन के महाकुंभ के प्रति क्रेज को देखते हुए स्पेशल बसें चला रखी है. सबसे पहले तीन नॉन एसी स्लीपर बसें राजधानी जयपुर से शुरू की गई थी. उसके बाद बसों का दायरा बढ़ाया गया. जयपुर से प्रयागराज के लिए एक वॉल्वो बस भी चलाई गई है. इसके अलावा अजमेर और सीकर समेत अन्य जिला मुख्यालयों से भी प्रयागराज के लिए सीधी बसें चलाई जा रही हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 16:11 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार चार्टर प्लेन से जाएगी प्रयागराज, संगम में लगाएगी ‘डुबकी’