Rajasthan

Mahendra of Pali got selected among the top seven students of Rajasthan by studying for 8 hours a day keeping himself away from social media.

Last Updated:April 20, 2025, 23:55 IST

X
महेंद्र
महेंद्र सिरवी के माता पिता मुंह मीठा करवाते हुए

हेमंत लालवानी,पाली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परिणाम के तहत पाली के चाणोद गांव के महेन्द्र सीरवी को पहले प्रयास में ही जेईई-मेंस में स्थान मिल चुका है. 19 वर्षीय महेन्द्र सीरवी ने अपने पिता के सपने को पूरा करने की राह पर चल रहे है और उनको उसी के चलते कडी मेहनत के कारण अखिल भारतीय स्तर पर 7074वीं रैंक मिली है. महेन्द्र सीरवी के पिता कारपेंटर का काम करते है ऐसे में उनका सपना है कि उनका बेटा इंजीनियर बने और उसी सपने को पूरा करने की राह पर महेन्द्र सीरवी चल रहे है.

देश के टॉप इंजीनियर्स में शामिल करना है महेन्द्र का लक्ष्यमहेंद्र का लक्ष्य देश के टॉप इंजीनियर्स में अपना नाम शामिल करवाना है. वे अपने माता-पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं. राजस्थान के कुल 7 विद्यार्थियों में से एक के रूप में चयनित होने पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. परिवार में गजब की खुशी का माहौल है. अखिल भारतीय स्तर पर 7074वीं रैंक मिलने पर परिवार एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहा है. महेंद्र के पिता जेठाराम सीरवी कारपेंटर हैं और मां कन्यादेवी गृहिणी.

अखिल भारतीय स्तर पर मिली 7074वीं रैंकपरिवार में एक बड़े भाई रमेश और बहन हुली देवी के साथ रहते हैं. 10वीं तक की पढ़ाई चाणोद गांव में और 11-12वीं पाली के बांगड़ स्कूल से की. दोनों परीक्षाओं में 94% अंक हासिल किए. महेंद्र सीरवी (19) का पहले ही प्रयास में JEE-मेंस में चयन हुआ है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा शुक्रवार देर रात जारी परिणाम में उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 7074वीं रैंक मिली है.

पिता का सपना बनू इंजीनियर इसलिए कर रहा हूं मेहनतमहेंद्र बताते है कि वह अपने पिता का सपना पूरा कर रहे है. उन्होने कहा कि 11वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. 12वीं के बाद उन्होंने ऑनलाइन कोर्स खरीदा और घर पर ही रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई की. इस दौरान वे सोशल मीडिया से दूर रहे. मेरे पिता का सपना था कि मैं एक अच्छा इंजीनियर बनूं.

First Published :

April 20, 2025, 23:55 IST

homecareer

सोशल मीडिया से खुद को दूर रखकर 8-8 घंटे पढाई कर राजस्थान के सात टॉप विद्यार्थियों में चयनित हुए पाली के महेन्द्र,

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj