Martyr Madho Singh Inda cremated with state honours | शहीद माधो सिंह इंदा की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि, लोगों ने पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

जयपुरPublished: Nov 25, 2023 08:43:57 pm
Martyr Madho Singh Inda cremated : बालेसर। बालेसर दुर्गावता देवनगर के शहीद माधो सिंह इंदा की पार्थिव देह 48 घंटे बाद बालेसर उनके गांव पहुंची, तो हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के माधो सिंह अमर रहे की जय घोष से आसमान गूंज उठा। पुलिस, प्रशासन एवं सैन्य अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया।
Madho Singh Inda
Martyr Madho Singh Inda cremated : बालेसर। बालेसर दुर्गावता देवनगर के शहीद माधो सिंह इंदा की पार्थिव देह 48 घंटे बाद बालेसर उनके गांव पहुंची, तो हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के माधो सिंह अमर रहे की जय घोष से आसमान गूंज उठा। पुलिस, प्रशासन एवं सैन्य अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है की बालेसर दुर्गावता देवनगर निवासी राइफलमैन माधो सिंह इंदा पुत्र कुंभ सिंह इंदा जम्मू एंड कश्मीर में राजौरी सेक्टर में तैनात था। गुरुवार को 11 बजे शहीद के पिता के पास बटालियन के उच्च अधिकारियों ने टेलीफोन करके शहीद होने की सूचना दी। परिजन, ग्रामीण एवं आस-पड़ोस के लोगों ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया।