Massive Fire Breaks Out at Plastic Warehouse in Udaipur, Six Fire Tenders Rushed to Spot

Last Updated:May 06, 2025, 17:54 IST
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में प्लास्टिक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.X
प्लास्टिक के गौदाम में लगी आग
हाइलाइट्स
उदयपुर के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगी.आग पर काबू पाया गया, ठंडा करने की प्रक्रिया जारी.शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है.
उदयपुर. उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया. घटना की सूचना पर नगर निगम की आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए करीब दो घंटे तक मशक्कत करती रहीं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
चश्मदीद के अनुसार, आग सेलिब्रेशन मॉल के पीछे स्थित एक प्लास्टिक सामग्री के बड़े गोदाम में लगी. गोदाम से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. प्लास्टिक सामग्री अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
लाखों का माल हो गया खासगोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबल, डिब्बे और अन्य सामान रखा हुआ था, जो आग की भेंट चढ़ गया. गोदाम मालिक ने बताया कि लाखों रुपए मूल्य का सामान आग में जलकर पूरी तरह राख हो गया है. हालांकि, समय पर आग पर काबू पा लेने के चलते आस-पास की इमारतों और अन्य गोदामों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, लेकिन ठंडा करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है ताकि फिर से आग न भड़के. वहीं, सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा के लिहाज से घटनास्थल से दूर रहें.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
सेलिब्रेशन मॉल के पीछे प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख