Matka Water Benefits: गर्मियों में करें मटके के पानी का सेवन, दूर होंगे शरीर के कई रोग तो मिलेंगे जरूरी मिनरल्स

Last Updated:April 02, 2025, 09:07 IST
Matka Water Benefits: आज के दौर में लोग बंद बोतल और फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं, लेकिन मिट्टी का मटका यानी देसी फ्रिज सदियों से पानी को ठंडा रखने के लिए उपयोग किया जाता रहा है. इस आधुनिक दौर में भी…और पढ़ें
गर्मी का मौसम शुरू होते ही इस देसी फ्रिज की हो रही बंपर डिमांड
हाइलाइट्स
मटके का पानी पीने से कब्ज, एसिडिटी से राहत मिलती है.मटके के पानी में कई मिनरल्स होते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक हैं.मिट्टी के मटके पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ विकल्प हैं.
अलीगढ़: आज के दौर में लोग बंद बोतल और फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं, लेकिन मिट्टी का मटका यानी देसी फ्रिज सदियों से पानी को ठंडा रखने के लिए उपयोग किया जाता रहा है. इस आधुनिक दौर में मटका एक बार फिर लोकप्रिय होता जा रहा है. इसलिए, अलीगढ़ में इन दिनों मटकों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है. दरअसल, अब लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं और फ्रिज का ठंडा पानी छोड़कर प्राकृतिक तरीकों से ठंडा पानी का विकल्प ढूंढ रहे हैं. इसीलिए, बढ़ती गर्मी के मौसम की शरुआत में मिट्टी के मटकों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है. अलीगढ़ शहर के कई जगहों पर सड़क के किनारे मटकों की दुकानें सजी हुई हैं.
मिट्टी के घड़े में होते हैं कई लाभकारी गुण
अलीगढ़ के जिला अस्पताल के आयुष विभाग के डॉ ताजुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में मिट्टी का घड़ा या मटका कई लाभकारी गुणों से भरपूर होता है. इन मिट्टी के मटकों का पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ये मिट्टी के मटके प्लास्टिक की बोतलों या अन्य डिस्पोजल कंटेनरों के स्थान पर टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल विकल्प प्रदान करते हैं. मिट्टी प्राकृतिक रूप से पानी को छानती है. मिट्टी के मटके गर्मी को अवशोषित करते हैं और इसे धीरे-धीरे छोड़ते हैं, जिससे आसपास के वातावरण को भी ठंडा करने में मदद मिलती है.
मटके के पानी में होते हैं कई मिनरल्स
उन्होंने बताया कि ये मिट्टी से बने मटके नष्ट होने पर यह मिट्टी को दूषित नहीं करते. साथ ही मटके में पानी की अशुद्धियां दूर होती हैं. मटके के पानी में शरीर को बहुत सारे मिनरल मिलते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं. इसके अलावा मटके का पानी पीने से कब्ज, एसिडिटी जैसी बीमारियों से राहत मिलती है. इसीलिए, स्वास्थ्य के लिहाज़ से मिट्टी के घड़ों का पानी पीना फायदेमंद है.
क्या होती है कीमत
इन दिनों बाजार में छोटे बड़े सभी साइज के बेहद सुंदर मिट्टी के मटके मौजूद हैं. इन मिट्टी के मटकों की कीमत की बात की जाए, तो 2 लीटर का मटका 40 रुपए , 5 लीटर का मटका ₹60 और 25 लीटर का मटका 250 रुपए का है. जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग जमकर इन मटकों की खरीदारी कर रहे हैं.
Location :
Aligarh,Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
April 02, 2025, 09:01 IST
homelifestyle
मटके के पानी में होते हैं कई मिनरल्स, इसे पीने से दूर होते हैं कई रोग