Health
Menstrual Cycle Can Spike Daily Suicide Risk, Study Finds Masik Dharm | पीरियड्स के दौरान बढ़ सकता है आत्महत्या का खतरा, रोजाना रहें सतर्क

जयपुरPublished: Dec 16, 2023 10:42:34 am
एक नए अध्ययन के अनुसार, मासिक धर्म के आस-पास के दिनों में आत्मघाती विचार और आत्मघाती योजना बनाने की संभावना अधिक होती है।
Menstrual Cycle Can Spike Daily Suicide Risk, Study Finds
एक नए अध्ययन के अनुसार, मासिक धर्म के आस-पास के दिनों में आत्मघाती विचार और आत्मघाती योजना बनाने की संभावना अधिक होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस शिकागो (यूआईसी) के अध्ययन में अधिकांश रोगियों ने बताया कि मासिक धर्म से पहले और मासिक धर्म के शुरुआती चरणों में अवसाद, चिंता और निराशा जैसे मानसिक लक्षणों में काफी वृद्धि हुई है, जबकि अन्य ने अपने चक्र के विभिन्न समय पर भावनात्मक बदलावों की सूचना दी।