Health

भारत के लोगों में कितनी बची है वैक्‍सीन की इम्‍यूनिटी? ICMR वैज्ञानिक ने बताया चीन से आया कोरोना तो क्‍या होगा असर

हाइलाइट्स

चीन में ओमिक्रोन का BF7 वेरिएंट संक्रमण फैला रहा है, इसके 4 मरीज भारत में भी मिले हैं.
भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अभी तक सिर्फ 27 फीसदी लोगों ने बूस्‍टर डोज ली है.
आईसीएमआर वैज्ञानिक कहते हैं कि कोरोना के मामले भारत में भी बढ़ सकते हैं. लोग मास्‍क पहनें.

नई दिल्‍ली. कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने से भारत में भी सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय मास्‍क (Mask) को पहनने की सलाह देने के अलावा सभी लोगों से कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की बूस्‍टर डोज (Booster Dose) लगवाने के लिए कहा जा रहा है ताकि रोग की गंभीरता से बचा जा सके. गौरतलब है कि वैक्‍सीन की दो डोज लेने के बाद इम्‍यूनिटी (Immunity) को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बूस्‍टर डोज शुरू की गई थी हालांकि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि अभी तक देश में कुल 27 फीसदी लोगों ने ही कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज ली है.

ऐसे में चीन में फैलते कोरोना के बाद भारत के लिए बड़ा सवाल यह भी है कि अगर ये संक्रमण (Corona Infection) भारत में आया तो क्‍या कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके लोग इससे सुरक्षित रह पाएंगे? क्‍या उनके अंदर वैक्‍सीन वाली इम्‍यूनिटी अभी मौजूद है? जैसा कि कई रिसर्च और अध्‍ययनों में कहा गया कि वैक्‍सीन का असर लगभग एक साल त‍क रहता है, लिहाजा 2021 से भारत में शुरू हुए वैक्‍सीनेशन को दो साल होने जा रहे हैं, तो क्‍या वैक्‍सीन का असर अभी शरीरों में बचा है या खत्‍म हो गया है?

न्‍यूज18 हिंदी ने इस सवालों पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के विशिष्‍ट वैज्ञानिक और पूर्व अतिरिक्‍त निदेशक आईसीएमआर डॉ. समीरन पांडा ने विस्‍तार से बातचीत की हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत में जनवरी 2021 में कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू किया गया था लेकिन यहां फेज वाई फेज वैक्‍सीनेशन हुआ था. सबसे पहले हेल्‍थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्‍सीन दी गई, फिर कोमोरबिड बुजुर्गों को, उसके बाद 45 से 60 साल तक के कोमोरबिड और फिर सामान्‍य लोगों को वैक्‍सीन दी गई थी. इस सब में कई महीने का समय लगा था.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

  • Heart Attack In Winter: सर्दी के मौसम में पॉल्यूशन और ठंड ने बढ़ा द‍िया हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव 

    Heart Attack In Winter: सर्दी के मौसम में पॉल्यूशन और ठंड ने बढ़ा द‍िया हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव 

  • श्रद्धा वालकर मर्डर: आफताब पूनावाला के खुलेंगे कई राज, नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार, अब दिल्ली पुलिस लेगी वॉयस सैम्पल

    श्रद्धा वालकर मर्डर: आफताब पूनावाला के खुलेंगे कई राज, नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार, अब दिल्ली पुलिस लेगी वॉयस सैम्पल

  • श्रद्धा मर्डर केस: भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ पुलिस हैडक्‍वाटर्स पहुंचे विकास वालकर

    श्रद्धा मर्डर केस: भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ पुलिस हैडक्‍वाटर्स पहुंचे विकास वालकर

  • दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहे उपराज्यपाल, मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखकर लगाए बड़े आरोप

    दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल दे रहे उपराज्यपाल, मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखकर लगाए बड़े आरोप

  • उन्नाव रेप केसः जेल में कुलदीप सेंगर ने मांगी जमानत, कहा- बेटी की शादी करानी है, हाईकोर्ट ने CBI से मांगी रिपोर्ट

    उन्नाव रेप केसः जेल में कुलदीप सेंगर ने मांगी जमानत, कहा- बेटी की शादी करानी है, हाईकोर्ट ने CBI से मांगी रिपोर्ट

  • गाजियाबाद नगर निगम ने दिल्‍ली मेट्रो को दिया बकाया का नोटिस, भुगतान के लिए समय तय

    गाजियाबाद नगर निगम ने दिल्‍ली मेट्रो को दिया बकाया का नोटिस, भुगतान के लिए समय तय

  • दिल्ली के DDA मार्केट विकासपुरी की जनरल स्टोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

    दिल्ली के DDA मार्केट विकासपुरी की जनरल स्टोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  • आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को बनाया मेयर कैंडिडेट, जानें कौन होगा डिप्टी मेयर

    आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को बनाया मेयर कैंडिडेट, जानें कौन होगा डिप्टी मेयर

  • पंजाब में कोविड से निपटने को ऑक्‍सीजन-बेड का क्‍या है इंतजाम, सीएम मान ने दी जानकारी

    पंजाब में कोविड से निपटने को ऑक्‍सीजन-बेड का क्‍या है इंतजाम, सीएम मान ने दी जानकारी

  • दूसरी शादी के बाद पहली पत्‍नी को कुल्‍लू घुमाने ले गया युवक, वहां गलाघोंट कर दी हत्‍या, गिरफ्तार

    दूसरी शादी के बाद पहली पत्‍नी को कुल्‍लू घुमाने ले गया युवक, वहां गलाघोंट कर दी हत्‍या, गिरफ्तार

  • कोरोना को लेकर दिल्‍ली एम्‍स में निर्देश, 5 से ज्‍यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी

    कोरोना को लेकर दिल्‍ली एम्‍स में निर्देश, 5 से ज्‍यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

ऐसे में सामान्‍य युवा के वैक्‍सीन की पहली डोज लगते-लगते करीब 6 महीने गुजर गए थे. इसके बाद वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाई गई, जिसके अंतराल में कई बार बदलाव हुआ था, अधिकांश 3 महीने के अंतराल पर दी गईं थी. लिहाजा ये सब साल के आखिर तक चला. वहीं जिन्‍हें सबसे पहले वैक्‍सीन की दो डोज लगी थीं उन्‍हें इस साल बूस्‍टर डोज भी लगाई जा चुकी है. ऐसे में अगर इम्‍यूनिटी एक साल या उससे आगे चलती है या नहीं, ये सवाल है, तो भारत में वह मौजूद है, क्‍योंकि एक-सवा साल से ज्‍यादा समय नहीं हुआ है.

हालांकि कोरोना को लेकर इम्‍यूनिटी दो तरह से बनती है, पहली वैक्‍सीन के माध्‍यम से और दूसरी संक्रमण के माध्‍यम से. भारत में वैक्‍सीनेशन लगभग शत-प्रतिशत हुआ है और ओमिक्रोन के दौरान संक्रमण भी तो यहां दोनों की वजह से लोगों में हाइब्रिड या सुपर इम्‍यूनिटी मौजूद है.

वहीं वैक्‍सीन की बात है तो यह मानव स्‍वभाव है कि अगर हमारे सामने कोई खतरा आता है तो हम सतर्क हो जाते हैं, ऐसे में चीन से जैसे जैसे कोरोना की खबरें आ रही हैं और भारत में भी 4 मामले चाइनीज वेरिएंट वाले कोरोना के आए हैं तो बूस्‍टर डोज लगवाने का आंकड़ा भी अब भारत में बढ़ जाएगा और कोरोना से लड़ने की शक्ति शरीरों में मजबूत हो जाएगी. यह एक रेस्पिरेटरी वायरल इंफेक्‍शन है जो कभी भी हो सकता है तो इसे ध्‍यान में रखकर भी लोग बूस्‍टर डोज लगवा लें.

चीन से आया कोरोना तो…
डॉ. पांडा कहते हैं कि सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि जापान, ब्राजील और कोरिया में फैल रहा है तो भारत में भी आ सकता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन जरूरी नहीं है कि भारत में चीन वाला ही वेरिएंट आएगा, और वह यहां पर भी ऐसा ही प्रभाव डालेगा जैसा कि चीन में डाल रहा है. चीन में न तो भारत की तरह वैक्‍सीनेशन हुआ है और न ही वहां पर संक्रमण से इम्‍यूनिटी आई है, जबकि भारत में हाइब्रिड इम्‍यूनिटी मौजूद है.

चूंकि यह एकदम नई बीमारी है, जिसके बारे में अभी पता चला है, ऐसे में ही साल इसकी वैक्‍सीन का एक शॉट लगवाने की सलाह दी जा रही है ताकि अगर कोरोना संक्रमण हो भी तो गंभीर स्थिति न बने.

कोरोना संक्रमण बचने से रोकने के लिए ये करें
डॉ. समीरन कहते हैं कि कोरोना को लेकर सरकार भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है, अभी भारत में इतना खतरा नहीं है. लेकिन ऐसे में लोगों को मास्‍क जरूर पहनना चाहिए. इस समय जरूरी है कि बाहर जब भी निकलें मास्‍क पहनें.

Tags: Corona Virus, Herd Immunity, ICMR, Immunity

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj