Rajasthan

Milk is not sold in Bag village of Sirohi as per 100 year old tradition

सिरोही/दर्शन शर्मा: आपने उन पशुपालकों के बारे में तो सुना होगा जो गाय-भैसों के दूध से लाखों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के सभी पशुपालक किसी को भी दूध नहीं बेचते हैं. राजस्थान के सिरोही जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां पीढ़ियों से पशुपालक अपनी गाय-भैसों का सैकड़ों लीटर दूध डेयरी या किसी व्यक्ति को नहीं बेचते हैं. पशुपालक दूध को घर में ही रखकर उससे घी बनाते हैं और इसी घी की वजह से इस गांव की एक अलग पहचान बन गई है. हम बात कर रहे हैं आमलारी पंचायत के बग गांव की.

महंत मुनिजी शमशेरगिरी महाराज का वचनआज से करीब 100 वर्ष पहले इस गांव में आए महंत मुनिजी शमशेरगिरी महाराज को ग्रामीणों द्वारा दिए गए वचन की पालना की जा रही है. जब संत इस गांव आए थे और यहां तपस्या की थी, तब संत ने ग्रामीणों से कहा था कि गांव में गाय और भैंसों का दूध अन्य गांव में नहीं बेचें, घर में ही रखें. दूध बेचने का मतलब पुत्र बेचने जैसा है. संत की इस बात को मानते हुए ग्रामवासियों ने भी दूध नहीं बेचने का निर्णय किया. जिसकी पालना आज भी चौथी पीढ़ी कर रही है. गांव में कोई भी पशुपालक परिवार किसी को दूध नहीं बेचता है. गाय-भैंसों से मिलने वाले दूध का दही जमाकर उसका घी बनाते हैं. इस घी की वजह से गांव का नाम घी वाला बग गांव पड़ गया है. इस गांव में तैयार होने वाले देशी घी को खरीदने के लिए जिले के अलावा जालोर और गुजरात से भी लोग आते हैं.

दूध का उत्पादन और वितरण800-1000 लीटर दूध का होता है उत्पादन. 200 से अधिक परिवार निवासरत हैं. इनमें अधिकांश परिवार पशुपालन से जुड़े हुए हैं. पशुपालकों के पास गाय और भैंसों से रोजाना 800-1000 लीटर दूध निकलता है. इस दूध को किसी डेयरी पर नहीं बेचा जाता है. कुछ वर्ष पूर्व एक डेयरी द्वारा यहां मिल्क सेंटर शुरू किया जाना था, लेकिन ग्रामीणों ने शमशेर गिरी को दिए वचन के चलते डेयरी खोलने से मना कर दिया.

कोटा की बेटियां करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, 9वीं जूनियर वर्ल्ड वूशु चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम

सामाजिक और धार्मिक आयोजनगांव में किसी के घर कोई शादी या सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम हो तो वहां गांव से पशुपालक निशुल्क दूध पहुंचाते हैं. गांव में गाय-भैंसों को बीमारी से बचाने के लिए आषाढ़ माह की दशमी को मेला भरता है. जिसमें हर गाय-भैंस के अनुसार गांव से ही घी इकट्ठा कर चूरमा बनाया जाता है. ऋषि को भोग लगाकर ही प्रसाद ग्रामीणों में वितरण करते हैं.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news, Special Project

FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 16:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj