millet health benefits diabetes weight loss nutrition alternative sa
श्रीकाकुलम: बदलती आधुनिक जीवनशैली के साथ कई बीमारियां हमारे समाज में तेजी से फैल रही हैं. बीपी, डायबिटीज और हृदय रोग, जो कभी सिर्फ बुजुर्गों में देखे जाते थे, अब हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रहे हैं. इस बढ़ती समस्या का मुख्य कारण बढ़ता प्रदूषण, बदलती जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर खाद्य आदतें हैं. जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड के नियमित सेवन से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
मिलेट्स का महत्वइन स्थितियों में मिलेट्स का महत्त्व बढ़ गया है. श्रीकाकुलम जिले के आसपास छोटे अनाज की खेती पहले से अधिक हो रही है. लोकल 18 से बात करते हुए विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर सफेद चावल के बजाय डाइट में मिलेट्स को शामिल किया जाए, तो स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है.
क्यों खास है मिलेट्स मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, कोदो और रागी को ‘सिरी अनाज’ कहा जाता है. पहले इन्हें पशु चारे के रूप में उपयोग किया जाता था, लेकिन अब ये हमारे आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं. ये अनाज प्रोटीन, खनिज और विटामिन से भरपूर होते हैं और गेहूं से तीन से पांच गुना अधिक पोषक तत्व रखते हैं.
कम लागत, अधिक मुनाफाइन अनाजों की खेती किफायती होती है और ये फसलें कम समय में तैयार हो जाती हैं. चावल और गेहूं की तुलना में इनकी खेती में कम उर्वरक और कीटनाशकों की जरूरत होती है. इन फसलों में किसी रासायनिक दवाओं का उपयोग नहीं होता, जिससे ये स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती हैं.
स्वाद में तो बेमिसाल है ही, सेहत के लिए भी संजीवनी है ये नमक! सिर्फ एक चुटकी में अनगिनत फायदे
डायबिटीज और वजन घटाने में मददगारविशेषज्ञों का कहना है कि ये अनाज डायबिटीज और वजन घटाने के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. इनमें वसा (fat) की मात्रा कम होती है और फाइबर अधिक होता है, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं.
Tags: Health News, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:36 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.