Monsoon reached Gujarat, may reach Rajasthan by June 20, IMD issued heatwave alert in these areas

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और कहीं ओले भी गिरे. दोपहर बाद अचानक उदयपुर और भीलवाड़ा में मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. उदयपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे. भीलवाड़ा में तेज हवा के साथ बरसात हुई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर और फतेहपुर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
गुजरात पहुंचा मानसूनराहत की खबर है कि मानसून गुजरात के दक्षिणी हिस्से तक आ चुका है, इसके साथ ही राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदेश में तय समय से पांच दिन पहले मानसून की एंट्री होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून राजस्थान में 20 जून से पहले प्रवेश करने की संभावना है.
धूप और उमस रहीजयपुर, चुरु, झुन्झनू, सीकर, दोसा समेत कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे और दिन में तेज धूप और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया. जयपुर में बादलों के आवाजाही के बीच बारिश का इंतजार रहा लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी का अहसास बढ़ गया. इस बीच जयपुर में दिन का तापमान 43.5 डिग्री और बीती रात न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.
अब आगे क्यामौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कहीं कहीं बारिश की संभावना है. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 08:07 IST