Religion
motivational quotes inspiration way out of problems is hidden in these five things of motivational speaker jaya kishori avdheshanand giri sri sri ravi shankar sadhguru | मोटिवेशनल स्पीकर्स की इन पांच बातों में छिपी है समस्याओं से निकलने की राह

भोपालPublished: Jul 13, 2023 03:19:48 pm
आमलोग आजकल छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाते हैं, वो अपनी बात किसी से कह नहीं पाते और समस्याओं से निकलने की राह भी नहीं खोज पाते। ऐसे में समस्याओं और तनाव के कारण उनकी जिंदगी खुशनुमा नहीं बन पाती, ऐसे लोगों के लिए मोटिशनल स्पीकर्स की बातें उम्मीद बंधाती हैं और उन्हें समस्याओं से निकलने की राह दिखाती हैं।
समस्याओं से निकलने का रास्ता
इस चाहत को हावी होने देने से बचें
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का कहना है कि हमेशा आराम की चाहत आपको आलसी बना देती हैं और हमेशा पूर्णता की चाह में आप क्रोधित हो जाते हैं। हमेशा अमीर बनने की चाहत आपको लालची बना देती है। इसलिए इन अवस्थाओं से बचने में ही भलाई है।