Mumbai Indians ipl playoff: हार्दिक पंड्या ने इनके सिर बांधा जीत का सेहरा, किसे दिया प्लेऑफ में पहुंचने का क्रेडिट

Last Updated:May 22, 2025, 07:13 IST
Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 73 रन बनाए और मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए.
हार्दिक पंड्या का बयान
हाइलाइट्स
प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी मुंबई इंडियंसवानखेड़े स्टेडियम में हराकर दिल्ली हुई टूर्नामेंट से बाहरहार्दिक पंड्या ने सूर्या, नमन धीर, बुमराह की जमकर तारीफ की
मुंबई: आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को उसके छठी ट्रॉफी के करीब पहुंचाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की तारीफ की.
सूर्या भाऊ का दिखा जलवाबुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन तीन विकेट की बदौलत जीत दर्ज की.
Narendra Modi stadium pitch report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, गुजरात के किले में लखनऊ कैसे लगाएंगा सेंध
बुमराह-सैंटनर की दिल खोलकर तारीफपंड्या से मैच के बाद जब पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल. मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं. वे इतने नियंत्रण और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है.’
A sea of blue. A salute of gratitude 💙#MI walk the Wankhede one last time this season, with a playoff ticket in hand 🏟#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/yHX3m4cYH3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025