नैजी ने ‘गली ब्वॉय 2’ बनने की उम्मीद जताई, पैपराजी से बोले- ‘बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को बोलो…’
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट नावेद शेख उर्फ नैजी ने रियलिटी शो में फर्स्ट रनरअप का स्थान हासिल किया. रियलिटी शो के फाइनल के बाद सना मकबूल चैंपियन बनकर उभरीं और रणवीर शौरी दूसरे रनर-अप रहे. ट्रॉफी हासिल न कर पाने के बावजूद नैजी दर्शकों के चहेते बनकर उभरे. बुधवार 7 अगस्त को नैजी से पैपराजी ने ‘गली ब्वॉय 2’ के बनने की संभावना के बारे में पूछा, जो उन्होंने सीक्वल के बनने की इच्छा जताई.
नैजी ने पैपराजी के सवाल के जवाब पर कहा, ‘बनना चाहिए. तुम लोग पब्लिक से अपील करो. बॉलीवुड के निर्देशक लोग को बोलो कि नैजी के बारे में फिल्म बनाओ.’ उन्होंने यह भी कहा कि चाहे उन्हें कितना भी काम करना पड़े, उन्हें कभी तनाव नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘मेहनती है और बहुत फोकस्ड तरीके से काम करना है.’ जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 2019 की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स खासकर डिवाइन और नैजी के जीवन से प्रेरित है.