पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के मैच देखने के लिए रात की नींद होगी खराब, जानिए कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
हाइलाइट्स
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी सीरीज का पहला टी20 मैच 22 मई को लीड्स में खेला जाएगा सीरीज के 3 मुकाबलों के लिए रात की नींद खराब करनी होगी
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें 4 मैचों की टी20 सीरीज में 22 मई से आमने सामने होंगी. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने हाल में आयरलैंड में 3 मैचों की सीरीज अपने नाम की थी. इंग्लैंड के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलकर स्वदेश लौटे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. कप्तान जोस बटलर सहित जॉनी बेयरस्टो, फिल सॉल्ट, मोईन अली और सैम करेन आईपीएल में खेलने के बाद इंग्लैंड लौट चुके हैं. पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में आजमाना चाहती है, उसके बाद वह विश्व के लिए टीम की घोषणा करेगी. अगर आपको पाकिस्तन बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के पूरे मैच देखने हैं तो नींद में खलल पड़ना तय है.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के मैच रात 11 बजे से होंगे शुरूपाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (ENG vs PAK) सीरीज का पहला टी20 मैच 22 मई यानी बुधवार को लीड्स में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी रात 10:30 बजे टॉस होगा. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 25 मई को शाम 7:00 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 28 मई को कार्डिफ में रात 11:00 बजे से खेला जाएगा. चौथा और आखिरी टी20 मुकाबला रात 11 बजे से द ओवल में आयोजित होगा.
पाकिस्तान के साथ ICC ने कर दिया खेल! टी20 वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मैच नहीं खेलेगी बाबर की सेना, जानिए क्या है पूरा माजरा
CSK बनाम RCB मैच बारिश में धुला तो क्या होगा? किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, ये है पूरा समीकरण
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूलइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 मैच- 22 मई 2024, लीड्स, रात 11:00 बजे.इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 मैच- 25 मई 2024, बर्मिंघम, शाम 7 :00 बजे.इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच- 28 मई 2024, कार्डिफ, रात 11:00 बजे.इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, चौथा टी20 मैच- 30 मई 2024, द ओवल, रात 11:00 बजे.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के सभी मैच लाइव कब और कहां देखे सकेंगे?पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और सोनी लिव पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी.
Tags: Babar Azam, England vs Pakistan, Jos Buttler
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 18:20 IST