खाड़ी देशों से पैसा, रजिस्ट्रेशन नहीं… राजस्थान में मदरसा पॉलिटिक्स, मुस्लिम पिता का मौलाना पर आरोप, कहा- बेटी को…

Last Updated:April 08, 2025, 07:38 IST
Rajasthan Madarsa News: जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बाल मुकुंदाचार्य ने अवैध मदरसों के खिलाफ जांच की मांग की.
जयपुरः भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाल मुंकदाचार्य फिर चर्चा में हैं. बाल मुकंदाचार्य ने आरोप लगाया कि जयपुर में बड़े पैमाने में अवैध मदरसे चल रहे हैं. मदरसों में देश-विरोधी गतिविधियां और अनैतिक काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसों की जांच की मांग की. जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में एक शिकायत मुस्लिम समुदाय के एक पिता ने दर्ज कराई, जिसमें एक मदरसे में अवैध गतिविधियां होने और उसकी बेटी को मदरसे के एक मौलाने के भगा ले जाने का आरोप लगाया.
मौलाना पर बेटी से जबरन निकाह का आरोपमजीदउल्ला खान ने जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि उनकी बेटी जल महल के पास मदरसा नूर इस्लाम में पढती थी. मदरसे के मौलाना मुफ्ती सलीम उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया औऱ जबरन उसके साथ निकाह कर लिया. शिकायत में मजीदउल्ला ने इस मदरसे पर कई गंभीर आरोप लगाए. अपनी शिकायत में बताया कि मदरसे में देश विरोधी गतिविधियां चलती है. खाड़ी देशों से चंदा आता है.
मजीदउल्ला खान पहुंचा बीजेपी विधायक के पासइसके अलावा मजीदउल्ला खान ने आरोप लगाया कि मौलाना सिर्फ उनकी बेटी ही नहीं मदरसे में कई बच्चियों के साथ अनैतिक काम कर चुका है. मदरसे का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, मदरसा अवैध है. फिर मजीदउल्ला बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य से मिले और मदरसे और मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस शिकायत के बाद बाल मुकंदाचार्य ने जयपुर के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा. पत्र में आरोप लगाया कि जयपुर में बड़े पैमाने पर अवैध मदरसे चल रहे हैं.
मदरसों के खिलाफ जांच की मांगमदरसा संचालक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. मांग की है कि जयपुर में मदरसों की जांच करवा कर अवैध और अपराधिक कार्यों में लिप्त मदरसों को बंद कराया जाए. बता दें कि बाल मुंकदाचार्य पिछले लंबे समय से जयपुर में अवैध बागंलादेशियों औऱ रोहिंग्या का मुद्दा उठाते रहे हैं. फर्जी आधार कार्ड को लेकर आधार केंद्रों पर छापेमारी भी कर चुके हैं. वहीं अब मदरसों की जांच की मांग कर रहे हैं.
First Published :
April 08, 2025, 07:38 IST
homerajasthan
राजस्थान में मदरसा पॉलिटिक्स, मुस्लिम पिता का मौलाना पर आरोप, कहा- बेटी को…