CRPF नहीं अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, क्या है दोनों में अंतर, कितनी मिलती है सैलरी?
CRPF, CISF Salary: भारत के संसद की सुरक्षा अब सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force, CISF) यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हाथों में होगी. पहले इसकी सुरक्षा में 1400 से अधिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force, CRPF) के जवान लगे थे. अब 3300 सीआईएसएफ के जवान इसकी सुरक्षा करेंगे. जिसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इन दोनों सुरक्षा बलों में क्या अंतर है. दोनों को कितनी सैलरी मिलती है और उनके कार्यों में क्या फर्क होता है.
सीआरपीएफ (Jobs in CRPF): सबसे पहले बात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ की. आपको बता दें कि सीआरपीएफ देश के सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों में सबसे बड़ा पुलिस बल है. इन सुरक्षा बलों की भूमिका राज्य/संघ शासित प्रदेशों की कानून-व्यवस्था और आतंकवाद से लड़ने की है. सीआरपीएफ का इतिहास काफी पुराना है. इसकी स्थापना वर्ष 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी. बाद में देश के आजाद होने के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू होने के बाद इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दे दिया गया.
CRPF Salary: सीआरपीएफ में कितनी मिलती है सैलरीकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ (CRPF)में सीधे असिस्टेंट कमांडेट, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्तियां होती हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर का लेवल 6 होता है, जिसके तहत सब इंस्पेक्टर को 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए का पे स्केल मिलता है. शुरूआत की बात करें, तो सेलेक्शन होने पर उम्मीदवार को 54000 से लेकर 60,000 के बीच इन हैंड सैलरी मिलती है. उसका सालाना वेतन तकरीबन 6 से 7 लाख रूपए होता है. अगर किसी का सेलेक्शन सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर होता है, तो उसे 21,700 से लेकर 69,100 रूपए तक मासिक वेतन मिलता है. कांस्टेबल की इन हैंड सैलरी तकरीबन 25000-30,000 के आसपास होती है. इसी तरह असिस्टेंट कमांडेंट को लेवल 10 के तहत 56100 रुपये का बेसिक पे मिलता है. इसके अलावा महंगाई, मकान का किराया, मेडिकल, राशन, यातायात समेत कई तरह के भत्ते मिलते हैं.
सीआईएसएफ (Jobs in CISF): देश के सशस्त्र सुरक्षा बलों में से एक है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) यानि की सीआईएसएफ. सीआईएसएफ का गठन वर्ष 1969 में किया गया था. इसके गठन का मुख्य उद्देश्य सरकारी कारखानों व अन्य सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा करना है. तमाम सरकारी संस्थानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथों में ही हैं. भारत सरकार के हवाई अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सीआईएसएफ ही करती है. इसके अलावा परमाणु संयंत्र, बंदरगाह, हवाई अड्डा, पीएसयू आदि की सुरक्षा भी सीआईएसएफ के हाथों में होती है.
CISF Salary: सीआईएसएफ में कितनी मिलती है सैलरीकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की नौकरी के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं, लेकिन इनमें फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है. सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल की नौकरी पाने वाले को पे लेवल-4 मिलता है. जिसके तहत पे स्केल 25500 से लेकर 81100 तक की सैलरी मिलती है. सीआईएसएफ में भी असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट होती है. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल 10 के अंतर्गत सैलरी मिलती है. इस पद पर चयनित होने वालों की बेसिक सैलरी 56100 रुपये मिलती है. सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर बनने वालों की बेसिक सैलरी के रूप में 35400 रुपये मिलते हैं.
Tags: CISF, CISF Commandos, CRPF, CRPF Operations, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 21:10 IST