Leo box office collection sunday day 18 vijay thalapathy leo earn cycl | Leo box office: रोके नहीं रुक रही ‘लियो’ की आंधी, संडे 18वें दिन कमाई की तूफानी

मुंबईPublished: Nov 05, 2023 08:07:57 pm
Leo Box Office Collection Day 18: ‘लियो’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है, फिल्म हर दिन खिड़की तोड़ कमाई कर रही है।
लोकेश कनगराज की लियो ने 18वें दिन संडे को किया धांसू कलेक्शन
Box Office Collection: साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की लियो ने संडे को रिलीज के 18 दिन पूरे कर लिए हैं, ऐसे में फिल्म का क्रेज थिएटर्स पर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब जल्द फिल्म 350 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लेगी। लियो (Leo) ने अपनी ओपनिंग पर ही 65 करोड़ की कमाई कर साउथ की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, फिल्म में वियज थलापति (Vijay Thalapathy) का एक्शन और संजय दत्त का धांसू किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अब Sacnilk ने वीकेंड के यानी संडे के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं, बताया जा रहा है कि तीसरे संडे को लियो ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है।