Rajasthan
Israeli army kills 16 year old Palestinian boy in West Bank | इज़रायली आर्मी के हमले में 16 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 03:28:00 pm
Israeli Army Kills Another Palestinian Boy: इज़रायली आर्मी की वेस्ट बैंक इलाके में हिंसा के पिछले एक साल में कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में इज़रायली आर्मी ने इस इलाके में एक बार फिर हिंसक कार्रवाई में एक फिलिस्तीनी बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।
Israel Army
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) में लंबे समय से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीन के काफी हिस्से पर इज़रायल ने कब्ज़ा कर रखा है और आए दिन इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और इस दौरान वो बूढ़ों-बच्चों किसी का भी लिहाज नहीं करते। हाल ही में इज़रायल आर्मी के हाथों एक और फिलिस्तीनी बच्चा मारा गया। इस बच्चे की उम्र सिर्फ 16 साल थी।