Goli wale Hanuman ji mandir unique story know here

Last Updated:April 11, 2025, 15:39 IST
बीकानेर के सरेह नत्थानिया गोचर भूमि पर एक ऐसा मंदिर है, जिसकी कहानी काफी अनोखी है. यहां एक मंदिर के बजरंगबली को लोग गोली वाले हनुमानजी के नाम से जानते हैं. आइए इसकी कहानी जानते हैं.X
बीकानेर से सात किलोमीटर दूर सरेह नत्थानिया गोचर भूमि में बना गोली वाले हनुमान जी
हाइलाइट्स
बीकानेर में गोली वाले हनुमान जी का अनोखा मंदिर है.हनुमानजी की मूर्ति के पैर में गोली के निशान आज भी हैं.मंदिर करीब 400 से 500 साल पुराना है.
बीकानेर:- बीकानेर को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है. यहां एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जो पूरी दुनिया में सिर्फ इसी शहर में है. हम बात कर रहे हैं बीकानेर से सात किलोमीटर दूर सरेह नत्थानिया गोचर भूमि में बने गोली वाले हनुमान जी के मंदिर की. इस मंदिर का नाम सुनने में भले अजीब लगेगा. लेकिन यह सच है कि यहां हनुमानजी की मूर्ति के पैर में गोली लगी थी.
इसके बाद से इस मंदिर को गोली वाले हनुमान जी कहते हैं. इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति के पैर में यह गोली के निशान आज भी देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इस मंदिर के गेट पर भी गोली से हुए छेद को देखा जा सकता है. रोजाना इस मंदिर में बड़ी संख्या भक्त आते है.
क्या है गोली वाले हनुमान जी की कहानी ?मंदिर से जुड़े चेतनराव भाट ने लोकल 18 को बताया कि यह गोली वाले हनुमान जी का मंदिर करीब 400 से 500 साल पुराना मंदिर है. यहां मंदिर से थोड़ी दूरी पर पुलिस की फायरिंग रेंज से यह गोली सीधा यहां हनुमानजी के पैर में लगी थी. यह घटना करीब 40 से 45 साल पुरानी है. उसके बाद इस मंदिर को लोग गोली वाले हनुमान जी बुलाते हैं. इस मंदिर में सुबह और शाम को भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां मान्यता है कि भक्त जो भी मनोकामना मांगते हैं, वो गोली की तरह यानी बहुत जल्दी पूरी होती है.
कैसे चली थी गोली ?वे Local 18 को बताते हैं कि इस मंदिर से थोड़ी दूरी पर पुलिस फायरिंग रेंज थी. जहां पुलिसकर्मी फायरिंग का अभ्यास करते थे. इस फायरिंग रेंज से एक बार गोली सीधा मंदिर की तरफ आई और भगवान के निज मंदिर में गेट को चीरते हुए सीधा हनुमानजी के पैर में लगी. इसके बाद यहां से पुलिस फायरिंग रेंज हटाई गई. फिर यह फायरिंग रेंज मंदिर के पीछे थोड़ी दूरी पर शिफ्ट की गई, जिससे लोगों और जानवरों को कोई नुकसान नहीं हो.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 15:39 IST
homerajasthan
सीधे बजरंगबली को जाकर लगी थी गोली! बीकानेर के इस मंदिर की रहस्यमय कहानी