Baap first look: संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती को एक साथ देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- ‘बाप’

मुबंई. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) , संजय दत्त ( Sanjay Dutt) , सनी देओल (Sunny Deol) और मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) ने अपने-अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. आज बुधवार को इन सभी अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर एक साथ एक फिल्म में आने की बड़ी घोषणा की और इस अपमकिंग फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर सभी को चौंका दिया है. अटकलों पर यकीन करें तो इस फिल्म का नाम ‘बाप’ (Baap) बताया जा रहा है. हालांकि अभी भी टाइटल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल सामने आए फिल्म के पोस्टर में इन सभी दिग्गजों को एक साथ देखकर ऐसा लग रहा है कि 90 के दशक वापस आ गया है.
सामने आए पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ये सभी अपने गैंगस्टर अवतार में काफी धांसू और दमदार लग रहे हैं. इन सभी दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में फिल्म ‘बाप’ की घोषणा की है. इन सभी ने अपने-अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक जैसा कैप्शन और फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, #BaapOfAllFilms (बाप ऑफ ऑल फिल्म्स) “शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल.”

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @apnabhidu)
धांसू दिखे सितारे
पोस्टर में चारों अभिनेताओं को एक सीढ़ी पर बैठे कैमरे को देखते हुए दिखाया गया है. जैकी ने अपने सिग्नेचर मिलिट्री जैकेट और एक अंडरशर्ट के साथ एक हेडबैंड पहना है, जो उनके बीते दिनों के लुक की याद दिलाता है. इसी तरह, संजय दत्त के पास 2000 पीले रंग की लेदर की जैकेट में दिख रहे हैं वहीं सनी देओल ने खाकी चौग़ा में दिखाई दे रहे हैं. लंबे बाल, दाढ़ी में वह गजब लग रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती भी अपने अंदाज में धांसू दिखाई दे रहे हैं.
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
सोशल मीडिया पर इन सभी का धांसू अंदाज वायरल हो चुका है. फैंस इन सभी को एक साथ देख काफी खुश हैं और आने वाली फिल्म की लिए इन सभी को बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि आने वाली यह फिल्म एक्शन एंटरटेनर मूवी है जिसे विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं और अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Jackie Shroff, Mithun Chakraborty, Sanjay dutt, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 13:19 IST