‘एक वोट, एक आवाज… जो बदलाव आप चाहते हैं वो सच में हो…’ ‘हिंदुस्तानी 2’ के बहाने कमल हासन की नसीहत
मुंबई. देशभर में लोकसभा चुनाव का महौल बना हुआ है. आज देश के अलग-अलग हिस्सों में 5वें चरण के मतदान हुए है, जिनमें मायानगरी मुंबई की भी कुछ सीटों पर मतदान था. सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी समेत कई सेलेब्स ने अपने-अपने वोट डाले. इस बीच साउथ के सुपरस्टार और फिल्ममेकर कमल हासन ने मच अवेटेड फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ से एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर के जरिए उन्होंने वोटिंग की पावर को दिखाया है. इसके जरिए वह बदलाव को लेकर बात करते हैं.
कमल हासन ने अपकमिंग फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’, जिसे ‘इंडियन 2’ भी कहा जा रहै है, का एक नया पो स्टर जारी किया, जिसमें मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया है. पोस्टर में, कमल को एक बुजुर्ग लुक में नजर आ रहे हैं. वह वोट के बाद उंगली पर लगने वाली स्याही को अलग अंदाज में दिखा रहे हैं.
कमल हासन का पोस्ट.
पोस्टर में लिखा है, “एक हिंदुस्तानी , एक वोट, एक आवाज… जो बदलाव चाहते हैं वो बनें. कमल हासन ने पोस्टर को कैप्शन के साथ साझा किया, “एक वोट, एक आवाज… जो बदलाव आप चाहते हैं वो सच में हो, इसलिए जिम्मेदारी से वो ट करें.” ‘हिंदुस्तानी 2’ या ‘इंडियन 2’ एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक तमिल एक्शन फिल्म है.
‘इंडियन’ का सीक्वल है ‘इंडियन 2’
‘इंडियन 2’ साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसमें कमल हासन ने सेनापति के रोल में थे. इसमें उनका डबल रोल देखने को मिला था. फिल्म में वह एक यंग और उम्रदराज स्वतंत्रता सेनानी के रोल में थे. सीक्वल में भी वह उसी अवतार में नजर आ रहे हैं. ‘इंडियन 2’ इसमें सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य कलाकार भी हैं.
Tags: Kamal haasan
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:58 IST