Rajasthan
बाड़मेर में ऑर्गेनिक जीरे का उत्पादन, विदेशों में होता है एक्सपोर्ट, 6 हजार करोड़ रुपये का है व्यापार – हिंदी
05
इस साल लूणी नदी में पानी की अच्छी आवक होने की वजह से भी गुड़ामालानी, धोरीमन्ना सहित आसपास के इलाकों में जीरे की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. बाड़मेर का जीरा गुजरात के बाद इजरायल, ईरान, मुंबई, मिश्र, नाइजीरिया सहित अन्य देशो में जायका बढ़ा रहा है. इसके अलावा यहां दवाइयों के रूप में इसका उपयोग अधिक किया जाता है.