Rajasthan
Over 26 lakh seats in ITIs, but only 12.2 lakh filled | मोहभंग: आईटीआई में 26 लाख से अधिक सीटें, लेकिन केवल 12.2 लाख सीटें ही भरीं
जयपुरPublished: Feb 24, 2023 02:53:57 pm
आईटीआई अक्सर टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में मौजूद रोजगार देने वाली कंपनियों के प्लेसमेंट सर्किट से वाकिफ नहीं होते हैं और टीयर-3 और टीयर-4 शहरों में छात्रों के लिए अच्छी भुगतान वाली स्थिर नौकरी के अवसर भी नहीं दे पाते हैं।
दिल्ली/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. अधिकांश राज्य अपनी कुल आईटीआई सीटों के आधे भी भरने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। केंद्र सरकार लगातार युवाओं के कौशल विकास पर जोर दे रही है, पर छात्र देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से दूर होते जा रहे हैं। देश में अभी सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में 26 लाख से अधिक सीटें हैं, लेकिन केवल 12.2 लाख सीटें ही भरी हैं। इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब 14 लाख सीटें खाली पड़ी हैं।