Owaisi will hold an election rally in Sachin Pilot constituency | सचिन पायलट के गढ़ में आज गरजेंगे ओवैसी, निशाने पर रहेगी गहलोत सरकार
जयपुरPublished: Feb 19, 2023 11:22:00 am
आज दोपहर 2:45 टोंक में चुनावी जनसभा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, शनिवार को अलवर के टपूकड़ा, रामगढ़ और भरतपुर के कामां विधानसभा क्षेत्र में किया था जनसभा को संबोधित, 2 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में भी गहलोत सरकार को लिया था निशाने पर
जयपुर। एमआईएम के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को जहां असदुद्दीन ओवैसी ने अलवर के टपूकड़ा, रामगढ़ और भरतपुर के कामां विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने का प्रयास किया तो वहीं 2 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। वहीं असदुद्दीन ओवैसी आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में चुनावी जनसभा करेंगे।