National

Pakistan Ghaznavi Missile vs India Prithvi II Missile | बौखलाए पाकिस्तानी मंत्री ने दी ‘गजनवी’ मिसाइल की धमकी, भारत की ‘पृथ्वी-II’ का दम देख लिया तो हलक सूख रेगिस्तान हो जाएगा!

Last Updated:April 28, 2025, 05:01 IST

Ghaznavi Missile vs Prithvi II : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, तगड़ा जवाब देगा. उधर, घबराए पाकिस्तान के नेता परमाणु बम और अपनी ‘गजनवी’ मिसाइल की धमकियां दे रहे हैं…और पढ़ें'गजनवी' मिसाइल की धमकी? हमने पृथ्वी-II दागी तो आधा PAK ही रेगिस्तान हो जाएगा!

भारत की पृथ्‍वी II के आगे कहीं नहीं ठहरती पाकिस्तान की ‘गजनवी’ मिसाइल. (File Pics)

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के रेल मंत्री मंत्री ने भारत को ‘गजनवी’ मिसाइल की धमकी दी.भारत की पृथ्वी-II मिसाइल PAK की गजनवी से कई गुना बेहतर है.भारतीय सेना के पास गजनवी को इंटरसेप्ट करने की क्षमता है.

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का कमांड सेंटर पाकिस्तान था. अभी भारत ने ठीक से जवाबी कार्रवाई शुरू भी नहीं और पाकिस्तानी बिलबिला उठे हैं. मिसाइलों और परमाणु बम की धमकियां देने लगे हैं. वहां के रेल मंत्री तो मिसाइलों के नाम तक गिनाने लग गए. गजनवी, गौरी, शाहीन… जनाब ये भूल गए कि उनकी मिसाइलें भारत की मिसाइलों के आगे कहीं नहीं ठहरतीं. ‘गजनवी’ मिसाइल को ही लीजिए. पाकिस्तानी जितना इसका बखान करते हैं, उतनी दमदार ये है नहीं. एक तो उधार की तकनीक पर बनी है, ऊपर से नाम एक आक्रांता महमूद गजनवी के ऊपर है. पाकिस्तानी की मिसाइलों के नाम ऐसे ही जल्लादों के ऊपर हैं. बहरहाल, बात गजनवी मिसाइल की तो उसके लिए पूरी तरह अपने देश में बनी ‘पृथ्‍वी II’ ही काफी है.

क्या है पाकिस्तान की ‘गजनवी’ मिसाइल?

‘गजनवी’ पाकिस्तान की एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता लगभग 290 से 320 किलोमीटर के बीच है. इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. जाहिर है, बाकियों की तरह यह मिसाइल भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए तैयार की थी. इसकी लॉन्चिंग पाकिस्तान के हथियार कार्यक्रम के तहत की गई थी ताकि भारत को ‘कंटेन’ किया जा सके.

लेकिन सच्चाई यह है कि ‘गजनवी’ तकनीक के मामले में बेहद पिछड़ी हुई मिसाइल है. इसकी सटीकता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं और रेंज भी सीमित है. इसके अलावा, रडार से पकड़े जाने का खतरा बहुत ज्यादा है, यानी लॉन्च होने के तुरंत बाद ही भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इसे ढेर कर सकता है.

भारत के पास है ‘पृथ्‍वी II’, गजनवी को कुचलने वाली

अगर ‘गजनवी’ की तुलना करनी ही पड़ जाए तो अपनी ‘पृथ्‍वी-II’ मिसाइल से करना सही रहेगा. ‘पृथ्‍वी-II’ एक शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई है. इसकी मारक क्षमता 350 से 500 किलोमीटर तक है. पाकिस्तान की लंबाई लगभग 1,800 किलोमीटर तथा चौड़ाई 1,000 से 1,200 किलोमीटर तक है. यानी यह न्यूक्लियर मिसाइल करीब-करीब आधा पाकिस्तान साफ कर सकती है!

गजनवी vs पृथ्वी-II मिसाइल

खासियतगजनवी (पाकिस्तान)पृथ्वी-II (भारत)प्रकारशॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM)शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM)रेंज290-320 किमी250-350 किमीपेलोड700-1000 किग्रा (पारंपरिक/परमाणु)500-1000 किग्रा (पारंपरिक/परमाणु)लंबाई9.64 मीटर8.56 मीटरवजन5,256 किग्रा4,600 किग्रानेविगेशन सिस्टमइनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS)एडवांस्ड INS, जीपीएस, रडार-आधारित सिस्टमप्रोपल्शनसॉलिड फ्यूलहाइब्रिड (लिक्विड और सॉलिड फ्यूल)लॉन्च प्लेटफॉर्ममोबाइल लॉन्चरमोबाइल लॉन्चरसटीकता (CEP)अपेक्षाकृत कम (लगभग 200-300 मीटर)उच्च (लगभग 50 मीटर या कम)यूजरपाकिस्तानी सेनाभारतीय सेना और वायुसेनाडेवलपमेंटचीन की M-11 मिसाइल पर आधारितDRDO ने देश में ही बनाई

कैसे उड़ जाएगी ‘गजनवी’ की धज्जियां?

अगर पाकिस्तान ‘गजनवी’ का इस्तेमाल करता है, तो भारत के पास दो विकल्प होंगे:

तुरंत इंटरसेप्ट कर ‘गजनवी’ को हवा में ही मार गिराना. इसके लिए भारत के पास ‘स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम’ और ‘S-400’ जैसे घातक हथियार मौजूद हैं.

उसके बाद जवाबी हमले में ‘प्रथ्वी-II’ या फिर उससे भी घातक ‘अग्नि’ सीरीज की मिसाइलों का इस्तेमाल. ‘प्रथ्वी-II’ की एक भी सटीक स्ट्राइक पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए काफी है.

एक लाइन में कहें तो, पाकिस्तान की परमाणु और मिसाइल धमकियों का भारत के सामने कोई औकात नहीं है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 05:01 IST

homenation

‘गजनवी’ मिसाइल की धमकी? हमने पृथ्वी-II दागी तो आधा PAK ही रेगिस्तान हो जाएगा!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj