बाड़मेर रेलवे में बड़ा बदलाव: रिजर्वेशन ऑफिस नई बिल्डिंग में शिफ्ट, दोपहर 2 से 6 बजे तक काउंटर पर रहेगा ‘ब्रेक’

Last Updated:December 05, 2025, 13:04 IST
Railway News : बाड़मेर रेलवे स्टेशन का आरक्षण कार्यालय 4 दिसंबर को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा, दोपहर 2 से 6 बजे तक काउंटर बंद रहेंगे, ऑनलाइन बुकिंग जारी रहेगी.
बाड़मेर रेलवे स्टेशन में हुआ बदलाव,अब नए भवन में संचालित होगा आरक्षण कार्यालय
बाड़मेर : उत्तर पश्चिम रेलवे के बाड़मेर रेलवे स्टेशन का आरक्षण कार्यालय गुरुवार यानी 4 दिसम्बर से नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सभी आरक्षण काउंटर अस्थायी रूप से बंद रहेंगे. रेलवे स्टेशन पर कामकाज तो चलता रहेगा लेकिन यात्रियों के लिए यह “चार घंटे की तकनीकी छुट्टी” परेशानी न बने इसलिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग और जनरल टिकट की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम तेजी से जारी है. अग्रिम आरक्षण कार्यालय को अब स्टेशन परिसर में तैयार की गई नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जा रहा है. इस शिफ्टिंग कार्य के कारण गुरुवार, 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रिजर्वेशन कार्यालय यात्रियों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी काउंटर आधारित आरक्षण सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
रिजर्वेशन काउंटर शिफ्ट, सेवाएं चार घंटे बंदजोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के मुताबिक नए ढांचे और आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार की गई बिल्डिंग में जल्द ही सभी आरक्षण सेवाएं शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि चार घंटे की इस तकनीकी शिफ्टिंग अवधि में पीआरएस काउंटर और एटीवीएम मशीनें भी संचालित नहीं होंगी. रेलवे स्टेशन के नवीन भवन का काम पूरा होने के बाद अब रिजर्वेशन काउंटर को शिफ्ट किया जा रहा है. इसके बाद अब प्लेटफॉर्म और अन्य सुविधाओं में भी फेरबदल किया जाएगा.
आधुनिक बिल्डिंग में मिलेगी तेज आरक्षण सुविधाअब जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाकर यात्रियों को बड़ी सौगात दी जाएगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे शिफ्टिंग के दौरान सहयोग बनाए रखें और यदि संभव हो तो आरक्षण संबंधी जरूरी कार्य निर्धारित समय से पहले निपटा लेंवे. नए कार्यालय में सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को पहले की तुलना में बेहतर और तेज सुविधाएं मिलेंगी.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 13:04 IST
homerajasthan
बाड़मेर में रिजर्वेशन ऑफिस नई बिल्डिंग में शिफ्ट, दोपहर 2-6 बजे काउंटर बंद



