परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा को दी जन्मदिन की बधाई, फिल्मी स्टाइल में लुटाया प्यार, बर्थडे पर किया खास वादा
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फिल्मी अंदाज में अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही परणीति चोपड़ा ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है और अपने पति राघव चड्ढा से दिल की बात कही है.
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें राघव चड्ढा कभी रैली में तो भी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे रागाई. आपकी ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है. आप मुझे हमेशा से गाइड करते आए हैं और मुझे मजबूत बनना, भावनात्मक स्थिरता का मूल्य, सम्मान और प्यार का सच्चा अर्थ सिखाते आए हैं. मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करने का वादा करती हूं.’