यात्रीगण ध्यान दें: भीलवाड़ा से गुजरने वाली ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, यात्रियों का बचेगा समय, जानें क्या है वजह

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा अच्छी खबर सामने आई है. अब भीलवाड़ा से गुजरने वाली ट्रेन फुल स्पीड में दौड़ेगी और इसके अलावा यात्रियों का काफी समय भी बचेगा. रेलवे ने आदर्श नगर से चंदेरिया रेलमार्ग के दोहरीकरण के कार्य को गति देने के लिए दो एईएन (निर्माण) नियुक्त किए गए हैं दोनों का कार्यालय भीलवाड़ा होने वाला है. दोहरीकरण कार्य जल्द शुरू करने के लिए रेलवे ने बजट के साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसी को वर्क आर्डर जारी किया. रेलवे ने 181 किमी के आदर्श नगर चंदेरिया मार्ग के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के लिए दो एईएन के पद सृजित किए. जिसके कारण में इन रेल मार्ग से गुजरने वाले रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा.
दोहरीकरण के साथ भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा, रूपाहेली, भोजरास, सरेरी, रायला, लाबिया, धुंवाला, मांडल, भीलवाड़ा, मंडपिया व हमीरगढ स्टेशनोंका नवीनीकरण होगा. यहां फुटओवर ब्रिज, स्टेशन भवनों का नवनिर्माण, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेल्टर का भी निर्माण होगा. भीलवाड़ा स्टेशन का विकास कार्य अमृत भारत योजना तहत चल रहा है. इस पर 17.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ट्रेन क्रॉसिंग का बचेगा समयरेलवे ने 181 किमी के आदर्श नगर- चंदेरिया मार्ग के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के लिए दो साल में कार्य पूरा करना प्रस्तावित है इसके बाद ट्रेनों के क्रॉसिंग में समय बचेगा. जिसके कारण ट्रेन में बैठने वाला रेल यात्री गंतव्य स्थल पर जल्द पहुंचेगा इससे पहले जयपुर से अजमेर और चित्तौड़गढ़ से रतलाम तक डबल लाइन है. इसी प्रकार इलेक्ट्रिक लाइनों पर इंजनों की गति और बढ़ जाएगी.
नए पुल बनेंगे, नहीं होगा अधिग्रहणडबल लाइन का काम पूर्व दिशा की तरफ यानी जिला कलेक्ट्रेट की दिशा में होगा. माना जा रहा कि इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा. रेलवे के पास पहले से इतनी जगह है कि किसी भवन या संस्थान को नहीं हटाना पड़ेगा.कुछ जगहों पर जरूर नए पुल बनाए जा सकते हैं.
इतने समय में पूरा होगा कामप्रोजेक्ट का सर्वे करीब 7 साल पहले शुरू हो गया था. एक बार डीपीआर बनने के बाद तत्काल जून 2021 में संशोधित डीपीआर भी रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी. इसमें दोहरीकरण प्रोजेक्ट की लागत 1680 करोड़ रुपए आंकी गई थी. पिछले बजट में भी दोहरीकरण के लिए सर्वेक्षण का ही प्रावधान किया था. इसके बाद कैबिनेट ने अजमेर-चंदेरिया रेल लाइन के दोहरीकरण प्रोजेक्ट को मंजूर किया. हालांकि, ढाई साल में अनुमानित लागत करीब 150 करोड़ रुपए बढ़ गई. यह प्रोजेक्ट 181 किलोमीटर लंबा है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1860 करोड़ रुपए हैं. यह कार्य दो साल में पूरा होने की संभावना है.
Tags: Bhilwara news, Indian railway, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:21 IST