Patients with low BP should be cautious, understand diet management | लो बीपी वाले मरीज बरतें सतर्कता, डाइट मैनेजमेंट को समझें
जयपुरPublished: Oct 03, 2023 07:06:54 pm
सर्दियों में ब्लडप्रेशर के मरीजों को खास सावधानी बरतनी चाहिए, चाहे उच्च रक्तचाप हो या फिर निम्न दोनों ही स्थितियों में मॉनिटरिंग रखना जरूरी है। जिनका ब्लडप्रेशर 90 और 60 द्वद्व॥द्द रहता है, वे निम्न रक्तचाप यानी लो ब्लडप्रेशर की श्रेणी में आते हैं। लो ब्लडप्रेशर वाले रोगियों को सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि इस रोग में रक्त शरीर के अन्य अंगों तक ठीक से नहीं पहुंच पाता। इससे स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर का खतरा रहता है। इसमें डाइट मैनेजमेंट भी जरूरी है।
Patients with low BP
सर्दियों में ब्लडप्रेशर के मरीजों को खास सावधानी बरतनी चाहिए, चाहे उच्च रक्तचाप हो या फिर निम्न दोनों ही स्थितियों में मॉनिटरिंग रखना जरूरी है। जिनका ब्लडप्रेशर 90 और 60 द्वद्व॥द्द रहता है, वे निम्न रक्तचाप यानी लो ब्लडप्रेशर की श्रेणी में आते हैं। लो ब्लडप्रेशर वाले रोगियों को सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि इस रोग में रक्त शरीर के अन्य अंगों तक ठीक से नहीं पहुंच पाता। इससे स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेलियर का खतरा रहता है। इसमें डाइट मैनेजमेंट भी जरूरी है।