उड़ारियां’ से रातों-रात 2 सितारे हुए फुर्र, दो की हुई धांसू एंट्री, TRP में आएगा डबल उछाल

नई दिल्ली. कलर्स का ‘उड़ारियां’ शो बीते 3 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो की शुरुआती दिनों में प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता और ईशा मालवीय की ट्रायंगल लव स्टोरी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि गिरती टीआरपी और शो की डिमांड को देखते हुए मेकर्स इन सभी को शो से निकल फेंका. बाद में मेकर्स ने 5 साल की लीप दिखा साल 2022 में ट्विंकल अरोड़ा, हितेश भारद्वाज और सोनाक्षी बत्रा की एंट्री करवाई. इनके बाद शो में फिर से अलीशा परवीन, अनुराज चहल, अदिति भगत बतौर लीड किरदार में देखे गए. हालांकि अब मेकर्स ने फिर से लीप लाकर नई एक बार फिर से लीड कास्ट को शो से हटाने की ठान ली है. मेकर्स ने शो के नए सितारों की भर्ती कर पुराने 2 सितारों को टाटा-बॉय-बॉय कह दिया है. अब खबर है कि एक बार फिर से शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.
आपको बता दें कि ‘उडारियां’ शो को सरगुन मेहता और रवि दुबे प्रोड्यूस करते हैं. वहीं शो के डायरेक्टर उत्तम अहलावती हैं. बीते कई हफ्तों से यह शो दर्शकों को रिझाने में नाकाम होता दिखाई दिया. इसका सीधा असर शो की टीआरपी पड़ा. अब शो की गिरती टीआरपी को संभालने के लिए मेकर्स ने फिर से इसमें बदलवा करना चहाते हैं.
खबर है कि प्यार की रोलर-कोस्टर राइड के लिए ‘उड़ारियां’ में 15 साल लीप लिया जाएगा. तीन पीढ़ियों के दिल छूने वाले सफर के बाद, यह रोमांटिक ड्रामा नए किरदारों के साथ बढ़ेगा. हाल ही में मेकर्स टीम ने प्रोमो में सरब, हनिया और मेहर के जीवन की झलक दिखाई थी. जिसमें अविनेश रेखी, अदिति भगत और श्रेया जैन को एक साथ देखा गया था. इस प्रोमो से मेकर ने पहले ही हिंट दे दिया था कि वे क्या करने वाले हैं. हालांकि अब ये कंफर्म हो चुका है कि अविनेश रेखी, अदिति भगत और श्रेया जैन इस शो मेन लीड किरदार हैं. अब यह शो इन्हीं के साथ आगे बढ़ेगा.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:50 IST