Sriganganagar is the hottest in the country with a temperature of 46.3 degrees, it will rain from the sky in Rajasthan for the next two weeks today.

सीकर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. लू के थपेड़े और तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल है. गुरुवार को राज्य के 15 शहरों का तापमान 44 डिग्री से ऊपर चला गया.
श्रीगंगानगर 46.3 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म रहा. वहीं बाड़मेर में 46 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. आधा दर्जन जिलों में तो दिन का तापमान 45 डिग्री या उससे पार रहा. इनमें वनस्थली में 45.1, पिलानी में 45.1, जैसलमेर 45.5, चूरू 45.3 और जालौर में 45.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में भी हाल बेहाल राजधानी जयपुर में भी गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है. यहां गुरुवार को दिन का तापमान इस सीजन में दूसरी बार 44.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात का तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं फलौदी में दिन के साथ रातें भी तापमान में रिकॉर्ड बना रही हैं. यहां बीती रात 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
दो हफ्ते भीषण गर्मी रहेगी मौसम विभाग ने अगले दो हफ्ते भीषण गर्मी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने से 18 से 20 मई तक राज्य में दिन का पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 17 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है.
बिहार में लू से लोगों का हाल बेहाल, लगातार बढ़ रही गर्मी, जानें अपने जिले का हाल
इस दौरान 25-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेगी. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
Tags: Heat Wave, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:39 IST