Health
घास-फूस समझकर उखाड़ देते हैं लोग… पर ये पौधा है ‘बवाल’, बड़ी बीमारियों का काल, आयुर्वेद में भी बखान

04
आयुर्वेद चिकित्सक ने आगे बताया कि नोनी के साग में पर्याप्त मात्रा में फ्लेवोनॉयड्स, प्रोटीन, सेपोनिन और टैनिन कम्पाउंड पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन ए, बी,सी, डी और ई भी मिलता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना है. नोनी साग डायबिटीज, हार्ट, जोड़ों के दर्द आदि के लिए भी काफी फायदेमंद है.