Elon Musk says whatsapp export users data every night shocking news about privacy- एलन मस्क ने वॉट्सऐप का खोला ऐसा राज! सुनकर आप पकड़ लेंगे माथा, नहीं होगा यकीन

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क सुर्खियों में रहने की कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेते हैं. अब उन्होंने वॉट्सऐप को लेकर ऐसी ही कुछ दावा किया है, जिसे सुनकर आप भी एक बार जरूर सोच में पड़ जाएंगे. मस्क ने मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. दरअसल एक एक्स यूजर्स की पोस्ट में कहा गया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और ऐड के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है.
इस पर मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप हर रात अपने यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है. हालांकि कई लोग सोचते हैं कि ये एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. मस्क के इस आरोप पर मेटा और वॉट्सऐप की ओर से कोई कमेंट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
वहीं कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर, जॉन कारमैक ने मस्क के जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या आपके पास कोई सबूत है कि मैसेज को स्कैन और ट्रांसमिट किया जा रहा है. कारमैक की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि ‘मेरा मानना है कि यूसेज पैटर्न और मेटा डेटा का संग्रह किया जाता है. अगर आप बातचीत में बॉट को इसमें लाते हैं तो आप निश्चित ही इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं, लेकिन मै अभी भी मानता हूं कि मैसेज कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित है.’
बता दें कि मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं और दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. इसे शताब्दी की सबसे बड़ी लड़ाई बताया था, लेकिन ये कभी हुई नहीं.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
मस्क की ओर से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर पहले भी कई आरोप लगाए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में अरबपति टेक कारोबारी ने मेटा को लेकर कहा था कि वह एड का क्रेडिट लेने को लेकर काफी लालची है.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:18 IST