जी-7 समिट में भाग लेने इटली पहुंचे PM मोदी, अपुलिया में आज क्या-क्या करेंगे, जानें पूरा शेड्यूल
अपुलिया (इटली). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात (स्थानीय समय के मुताबिक) जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे. जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी अपुलिया के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उतरे, इटली में भारत की राजदूत वाणी राव और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. लगातार तीसरी बार पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उतरे. एजेंडे में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भागीदारी और वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बातचीत शामिल है. एक एक्शन से भरपूर दिन का इंतजार है!’ पीएम मोदी की इटली की एक दिवसीय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जायसवाल ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 14 जून को विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकातों की जानकारी दी है.
14 जून यानी आज पीएम मोदी का शेड्यूल इस प्रकार है (टाइमिंग इटली के स्थानीय समय के अनुसार है):
10:45-11:10: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
11:10-11:30: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता.
13:30: G7 समिट वेन्यू बोर्गो इम्नेजिया में आगमन.
13:45: इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन.
14:00-17:30: G7 आउटरीच सेशन.
17:30-17:45: फैमिली फोटो सेशन.
17:50-18:15: जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ द्विपीक्षीय वार्ता.
18:20-18:40: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
18:40-19:30: स्पेशल मीटिंग.
19:30-19:55: जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
20:30-21:30: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्ट करेंगी.
Tags: G7 Meeting, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 06:45 IST