पंजाबी लुक में प्रभास का स्वैग, सुपरस्टार ने दिलजीत दोसांझ के सामने जोड़ लिए हाथ, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर -एक्टर दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के बाद अब साउथ सिनेमा में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. पंजाबी सिंगर सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का हिस्सा बन चुके हैं. हाल ही में दिलतीज दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म के भैरवा एंथम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में प्रभास और दिलजीत दोसांझ की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर भैरवा एंथम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है प्रभास ब्लैक कुर्ते में सरदारों की तरह पगड़ी बांधे हुए कमाल के लग रहे हैं. दिलजीत दोसांझ का गेट अप भी बिल्कुल वैसा ही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभास पहले दिलजीत से हाथ मिलाते हैं और फिर उसने सामने सिर झुकाकर हाथ जोड़ लेते हैं. इसके अलावा दिलजीत और प्रभास गाने की शूटिंग करते हुए नजर आते हैं.